बाराबंकी, दिसम्बर 20 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता का आरोप है कि ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कुछ माह पहले उसे मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लोनीकटरा थाना क्षेत्र की रहने वाली निधि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले शिवम यादव निवासी थाना गोसाईगंज जिला लखनऊ के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति शिवम, ससुर राजेश यादव, सास ने दहेज के लिए उस प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके लिए उसे कई बार मारापीटा भी गया। छह नवंबर को ससुरालीजनों ने एक रिश्तेदार को उसके कमरे में जबरिया ढकेल कर उसे अपमानित करने की कोशिश की। इसके बाद मारपीट कर उसे ससुराल से भगा दिया गया। तब से वह मायके ...