रुडकी, अगस्त 5 -- विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पति, सास, ससुर, देवर, ननद और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलौर क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 25 फरवरी 2021 को शामली उत्तर प्रदेश निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद पति और उनके परिवार ने फर्नीचर पसंद न आने की बात कहकर उनके परिवार से चार लाख रुपये नकद और लिए गए। इस बीच, पति, उनकी सास, देव, ननद और मौसी की लड़की ने विवाहिता को कम दहेज लाने के ताने देने शुरू कर दिए। इसके बाद महिला के मायकेवालों ने ससुराल में करीब 1.75 लाख रुपये और दिए, लेकिन ससुराल पक्ष 10 लाख रुपये नकद और कार की मा...