छपरा, सितम्बर 6 -- अमनौर । दहेज में दो लाख रुपये की मांग लेकर अमनौर के जगदेव सिरिसियां में एक विवाहिता को ससुरालवालों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल महिला को सीएचसी अमनौर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया । गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा भेजा गया। घायल महिला रिया कुमारी स्थानीय सुजीत कुमार शर्मा की पत्नी बतायी गई है । पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत पत्र देकर कहा है कि शुक्रवार की संध्या अपनी दादी के श्राद्ध कर्म में शरीक होने परसा थाना के वीर कुआरी गांव गई थी तभी जगदेव सिरिसियां निवासी मेरे ससुर बजरंगी शर्मा आये और मेरे बच्चे को लेकर भाग गये । देर संध्या मैं अपने ससुराल गई व अपना बच्चा मांगने लगी तब ससुर बजरंजगी शर्मा व सास प्रमीला देवी सहित पांच लोगों ने मारपीट की। ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये को लेकर बराबर प्रताड़ित व म...