बाराबंकी, नवम्बर 6 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के भवानीपुरवा गांव में दहेज लोभियों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चमरतालिया थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ निवासी दिनेश कुमार ने सतरिख थाने में दी तहरीर में बताया कि करीब नौ माह पूर्व उसकी बहन किरन की शादी अनुज पुत्र फूलचंद निवासी भवानीपुरवा थाना सतरिख के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति अनुज, देवर अमित, सास, ससुर और ननद नेहा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर किरन को प्रताड़ित करने लगे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दो दिन पूर्व ससुरालियों ने मारपीट कर किरन को घर से भगा दिया। सतरिख थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस...