संभल, अप्रैल 11 -- बहजोई। दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। पूरे मामले में महिला की ओर से पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली क्षेत्र एक कालोनी निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में बताया कि चार वर्ष पहले उसकी शादी दिल्ली के थाना राजौरी गार्डन क्षेत्र में एक युवक से हुई थी। उसके पिता ने हैसियत के मुताबिक शादी में खर्चा किया था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में फलेट दिलाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसने असमर्थता जताई तो, उसके साथ मारपीट की। 30 मार्च 2025 को उसका देवर कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पति से शिकायत करने पर पति ने उ...