गंगापार, मार्च 5 -- कोरांव/ गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। खीरी थाना क्षेत्र के सिरहिर (भगवानपुर) निवासी सुभाष चन्द्र और उनकी पुत्री सुनीता कुमारी का ससुराल वालों के द्वारा दहेज कम मिलने के कारण उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है। सुभाष चन्द्र ने अपने पुत्री सुनीता कुमारी के साथ दिनांक 28 फरवरी को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री सुनीता कुमारी की शादी पिछले वर्ष 18 अप्रैल को कोरांव थाना क्षेत्र के गडिय़ा मुरलीपुर गांव के कमलनारायण पुत्र मिथिलेश कुमार कुशवाहा के साथ हुई थी। शादी में उसने अपने सामर्थ्य के अनुसार भरपूर दहेज के रुप में जेवरात,नकदी पांच लाख रुपए मिलाकर नौ लाख रुपए का सामान आदि दिया था। इसके बाद भी पिछले 22 फरवरी को उसकी पुत्री सुनीता कुमारी को श्वसुर, सास, ननद और पति जेवरा...