गंगापार, अक्टूबर 7 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के पडरैया नका तलाव निवासी विवाहित को दहेज के लिए शौहर समेत ससुराल वालों ने मानसिक प्रताड़ना देते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहित सोमवार को सोरांव थाने पहुंचकर शौहर समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के धीनपुर तिलई बाजार निवासी सना बानो पुत्री स्व हमीद की शादी सोरांव के नका तलाब निवासी सरजील शेख के साथ 23 अक्तूबर 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वाले दहेज कम मिलने का ताना मारते हुए प्रताड़ना शुरू कर दिया। आरोप है सना बानो को पति भिवंडी महाराष्ट्र अपने साथ ले गया। वहां पर सना बानो का फोन छीनकर मारपीट करते हुए प्रताड़ना शुरू कर दिया। सना बानो ने मामले की जानकारी अपने भाई एवं मां...