फिरोजाबाद, जून 21 -- विवाहिता को अतिरिक्त दहेज न मिलने पर मानसिक, शरीरिक शोषण किया। ससुरालियों ने विवाहिता को बेरहमी से मारा पीटा। जिससे विवाहिता घायल हो गई। विवाहिता के भाई ने जीजा समेत सास ससुर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। संजू देवी निवासी दिबरौली थाना दन्नाहार मैनपुरी का विवाह वर्ष 2021 में टुईंया वाले मंदिर के पीछे विजेन्द्र कॉलोनी मेलावाला बाग निवासी अर्जित उर्फ सैन्टी के साथ हुआ था। भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालियों को विवाह के समय दिए दान दहेज कम लगा। इसलिए वह अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शादी के बाद से दवाब बना रहे थे। जब मायके पक्ष ने ससुरालियों की मांग नहीं मानी तो ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...