कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र के राला गांव में ब्याही विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद मरणासन्न हालत में नौढ़िया के जंगल में ले जाकर फेंक दिया। पीड़िता पुलिस की मदद से किसी तरह घर पहुंची। मामले की शिकायत पर पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। राला गांव की शाहीन बानो ने बताया कि उसका निकाह करीब तीन साल पहले गुलफाम से हुआ था। पीड़िता आठ महीने की गर्भवती है। उसका कहना है कि अब दहेज की मांग को लेकर पति गुलफाम, ससुर मतीन, दादा लालू, चाचा गुल्लू व शहनवाज उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। 22 दिसंबर की रात आरोपियोंं ने बेरहमी से पिटाई की। मरणासन्न हो जाने पर नौढ़िया के जंगल में ले जाकर फेंक दिया। होश आने पर पीड़िता ने यूपी-112 पुलिस को फोन मिलाया। पुलिस...