कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी कस्बे के किंग नगर मोहल्ले में ब्याही एक महिला को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बंधक बनाकर यातनाएं दीं। इसके बाद उसे पीटकर घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत पर आरोपी पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी गांव निवासी वाहिद अली ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने अपनी बेटी अलकमा का निकाह करीब पांच साल पहले किंग नगर मोहल्ले के हैदर अली उर्फ गुड्डू से किया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपया नकद, फ्रिज और सोने की चेन की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। उसे कमरे में बंद रखा जाता था। विरोध पर पीटा जाता था। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससु...