बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। वर्तमान में रुधौली थानाक्षेत्र स्थित अपने मायके में रह रही पूजा देवी ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी बीते 26 अप्रैल को सिद्धार्थनगर के खेसरहा थानांतर्गत जामडीह निवासी नंदलाल के साथ हुई थी। आरोप है कि पति व अन्य ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। गत 22 अगस्त को दस बजे अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पांच लाख रुपये की मांग की। पूरा नहीं करने पर मायके आकर छोड़ गए। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति नन्दलाल, ससुर प्रहलाद, सास पाती देवी, जेठ गोपाल और गोपाल की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...