गोरखपुर, नवम्बर 24 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। ग्राम चिउटहा उसरवा की शशिकला गुप्ता ने ससुराल पक्ष पर कार या 10 लाख रुपये दहेज की मांग का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शादी 2021 में हुई थी और एक तीन वर्ष की पुत्री है। आरोप है कि पति शराब पीकर मारपीट करता है तथा सास-ससुर, ननद और देवर दहेज के लिए लगातार परेशान करते हैं। पांच जून को पीड़िता को मारपीट कर घर से भगा दिया गया। 10 नवम्बर को पति मायके पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए बेटी को जबरन ले गया। पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...