हरिद्वार, मई 28 -- सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल निवासी विवाहिता पारुल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 19 जून 2014 को संदीप शर्मा निवासी वार्ड नंबर 18 सविता विहार कालोनी थाना कुतुबशेर सहारनपुर से हुई थी। शादी के बाद से ही पति संदीप, सास सुनीता और ननंद पायल व प्रियंका दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...