लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद में दहेज में कार व पांच लाख की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभी पति व ससुरालवालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। विरोध करने पर कमरे में बंद कर पीटा। तीन तलाक देकर पति ने घर से निकाल दिया। ग्राम हमिरापुर निवासी शकील अहमद ने बेटी फरहीन बानो का निकाह 4 नवंबर 2023 को आशियाना के औरंगाबाद के रहने वाले खालिद से किया था। पीड़िता ने बताया कि ससुराल पहुंचने के बाद से कम दहेज के लिए ताने दिए जाते थे। 24 जून की रात पति खालिद, जेठ अनवर खान, सास सूफिया बेगम व ननद सना ने दहेज में कार और पांच लाख रुपये मायकेवालों से लेकर आने को कहा। विरोध करने पर आरोपियों ने मुंह दबाकर पीटा। पति ने फरहीन को तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने खालिद, अनवर खान, सास सूफिया बेगम व ननद सना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर...