कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- करारी थाना क्षेत्र के बट बंधुरी गांव में एक विवाहिता को गुरुवार की रात पीटने के बाद जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पिता ने बेटी के पति और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवखरपुर गांव निवासी रामकेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने साल भर पहले 25 वर्षीय बेटी अर्चना की शादी बट बंधुरी में जगजीत के साथ की थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से बेटी के ससुरालवाले संतुष्ट नहीं थे। चार पहिया गाड़ी की मांग करते थे। इसके लिए बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसे लेकर कई बार रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई थी। सभी ने ससुरालवालों को समझाया था, लेकिन उनके रवैया नहीं बदला। पिता का आरोप है कि गुरुवार की रात दहेज के लिए बेटी...