कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम थाना क्षेत्र की युवती को ससुरालियों ने दहेज के लिए मारपीट कर भगा दिया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दौलतपुर कसार गांव की मंतशा बानो ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी सैनी कोतवाली के गोविंदपुर गोरियों निवासी अरकान अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद के साथ पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराली उसे प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज में बाइक व ढाई लाख की मांग की जा रही थी। इंकार करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर उसको भगा दिया है। साथ ही उसका जेवर आदि भी छीन लिया है। एसपी के आदेश पर कड़ा धाम पुलिस ने पति अरकान अहमद, सास फातिमा बीबी, ससुर इम्तियाज अहमद, नंद सायरा बानो, देवर अयान अहमद के...