कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता पड़ोसी जनपद फतेहपुर में ब्याही दोआबा की एक बेटी को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। इससे पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की। मामले की शिकायत पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के सोनौली गांव की सुमन देवी पुत्री शिवसरन ने बताया कि उसकी शादी 19 फरवरी 2022 को फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के ऐलई निवासी प्रकाश चंद्र से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ही दहेज में कार, सोने की चेन और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता की मानें तो 10 अगस्त 2025 को आरो...