फिरोजाबाद, नवम्बर 26 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पति व उसके परिवारीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करते है। महिला ने एसएसपी के आदेश पर रसूलपुर थाने में पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर कराया है। थाना रसूलपुर के क्षेत्र किशन नगर निवासी अलशिफा पुत्री सगीर की शादी 15 मई 2023 को मक्खनपुर निवासी समीर पुत्र माजिद के साथ हुई थी। महिला का कहना है कि मायके वालो ने शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी में में दिये गये दान दहेज से उसके पति व ससुरालीजन ससुर माजिद, सास फरजाना देवर साहिल संतुष्ट नहीं है। वह एक मोटर साइकिल एवं दो लाख रूपये की मांग कर रहे है। महिला का आरोप है उसी दौरान पति ने तीन तलाक बोल उसे बच्चे के साथ निकाल दिया। महिला का आरोप है कि थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। महिला ने एसए...