मुरादाबाद, जून 16 -- दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। मारपीट कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। पति के भाई ने छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की। बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह छह साल पहले पाकबड़ा के ही एक मोहल्ला निवासी युवक से हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से पति और ससुराल वाले दो दहेज में लाख और बुलेट मोटर साइकिल की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पड़िता का आरोप है कि बीते 11 जून को भी उसके साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत उसने थाने पर की तो ससुराल वाले उसे वापस बुलाकर ले गए...