लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग की विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने जलाकर मार देने की कोशिश की। सफल नहीं हुए तो मारपीट कर घर से भगा दिया। उसके जेवर भी छीन लिए। सीएम से शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। सुजानपुरा निवासी नजमा बानो के मुताबिक, दिसंबर 2023 में उसकी शादी बहराइच के जरवल निवासी मो. फिरोज से हुई थी। शादी में मिले दहेज से ससुरालवाले खुश नहीं थे। जब वह ससुराल गई तो उससे फ्रिज, बाइक, एसी, इन्वर्टर व 1.50 लाख रुपये की मांग की गई। उससे मायके से इन्वर्टर लाकर दिया, लेकिन ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। सभी ने मिलकर उसे कई बार मारापीटा, लेकिन वह बर्दाश्त करती रही। आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जलाकर मार देने की कोशिश की। देवर सलमान ने किचन में गैस खुला छोड़कर चाय बनाने को कहा। लेकिन गै...