वाराणसी, अक्टूबर 9 -- बड़ागांव, संवाद। दहेज में दो लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस आयुक्त के आदेश पर बड़ागांव पुलिस ने ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। कुड़ी गांव की रितू मिश्रा ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व फूलपुर थाना क्षेत्र के पिण्डराई गांव निवासी सुधाकर पाठक के पुत्र अजित पाठक के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने नगद सहित घर गृहस्थी एवं अन्य सामान दिया था। इससे असंतुष्ट ससुराल पक्ष के पति, ससुर सहित सास सावित्री देवी, जेठ अजय पाठक, जेठानी चंदा पाठक, ननद अंकिता एवं अनीता पांडेय एवं अन्य लोग दहेज में दो लाख रुपये नगद की मांग करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...