गंगापार, नवम्बर 17 -- दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर दहेज लोभियों ने बहु के घर से बाहर निकाल दिया। मारपीट करने के साथ ससुर गंदी नीयत रखता था वहीं पति जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता था। मामले में विवाहिता की तहरीर पर उतरांव पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। उतरांव थाना क्षेत्र के चक सिकन्दर गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह बीते 2019 में बरेठी गांव में एक युवक से हुआ था। शादी में पीड़िता के पिता ने लगभग 15 लाख रुपये खर्च किया व गृहस्थी का काफी सामान दिया था। ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल आने पर विवाहिता से कार की मांग की जाने लगी। दहेज के लिए मारपीट भी की जाने लगी। विवाहिता का आरोप है कि ससुर शराब पीकर कई बार बुरी नीयत से कमरे में घुस आता था तथा प्रार्थिनी के कपड़े आदि फाड़ ...