गंगापार, अगस्त 20 -- दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। मामले में विवाहिता की तहरीर पर पुलिस पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। उतरांव थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव की सुनिता सिंह पुत्री चिन्तामनी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से हंडिया के ब्यूर गांव के सोनू सिंह पुत्र प्रभूनाथ के साथ बीते 2023 में हुई थी। पीड़िता के अनुसार लाखों रुपये दहेज व बाइक देने के बाद भी ससुरालीजन और दहेज की मांग करने लगे। दहेज ना देने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...