फतेहपुर, नवम्बर 20 -- असोथर। कस्बा निवासी वर्षा सिंह पुत्री आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि शादी दो मई 2022 को लखनऊ निवासी किशन सिंह गौर से हुई थी। विवाह में पिता ने सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया, फिर भी पति किशन सिंह, ससुर शैलेन्द्र सिंह, सास पूनम सिंह, देवर उत्कर्ष, ननद स्वाती, ताऊ उदयवीर सिंह, जेठ रंजीत सिंह और जेठानी सुचित्रा सिंह अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। आरोप है कि सभी लोग आए दिन गाली-गलौज, मारपीट कर वर्षा को प्रताड़ित करते थे। छह जुलाई को ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और चेतावनी दी कि दहेज लाए बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...