सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित सैफुल्लागंज का मामला लाठी-डंडों से पीटाई और जान से मारने की धमकी गोसाईंगंज,संवाददाता दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोसाईगंज थाने के सैफुल्लागंज निवासी महमूद अहमद ने बेटी शकीला बानो की शादी तीन वर्ष पूर्व धम्मौर थाने के गोलही का पुरवा निवासी दिलशाद अहमद के साथ की थी। शकीला बानो का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके ससुराल वाले उनसे नाखुश थे। आरोप है कि दहेज को लेकर उसके पति दिलशाद अहमद, ननद नशरीन और परवीन उन्हें लगातार प्रताड़ित करते थे। विवाहिता का कहना है उसकी एक डेढ़ वर्ष की बेटी भी है, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों का अत्याचार कम नहीं हुआ। मामला तब और गंभीर हो गया जब 19 फरवरी को पति और ससुराल वालों ने उनसे जबरदस्त...