उरई, दिसम्बर 11 -- जालौन। शादी के बाद ससुरालीजन विवाहिता पर दहेज के रूप में एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाले जाने का आरोप लगाते हुए पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी जगतनारायण ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 19 मार्च 2025 को अपनी बेटी अनामिका की शादी ग्राम कुसमरा निवासी सूर्यप्रताप के साथ की थी। शादी में दिए गए दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। रुपयों की मांग पूरी न होने पर उन्होंने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व ससुरालियों ने बेटी को मारपीट कर घर से नि...