रुद्रपुर, जुलाई 22 -- रुद्रपुर। विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर एक बाइक और पांच लाख रुपये दहेज में मांगने और मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसे घर से निकाल दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शीतल पत्नी पुत्री राजू निवासी खेड़ा ने कोर्ट को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह 29 जून 2020 को शिव कुमार पुत्र रामपाल उर्फ भगवान दास निवासी भूतबंगला से हुआ था। शादी के बाद से उसका लगातार मानसिक और शारीरिक रूप शोषण किया गया। इस दौरान उसके एक बेटी भी पैदा हुई। आरोपियों बाइक और पांच लाख रुपसे दहेज की मांग को लेकर बेटी के साथ घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत पुलिस में की, लेकिन कार्रवाई नहीं। तब वह कोर्ट गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर...