गोंडा, जून 17 -- अलावल देवरिया, संवाददाता। थाना क्षेत्र मोतीगंज की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुराली जनों पर दहेज मांगने के आरोप में चचेरे सास - ससुर और पति सहित सात ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई शुरू कर दिया है । माहिरा शेख पुत्री साहेब अली निवासी ग्राम मंगरवा के मजरा तिनोहना ने थानाध्यक्ष धानेपुर को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसका निकाह 12 मई 2023 को मेई दुबे थाना क्षेत्र धानेपुर के रहने वाले समीम पुत्र फौजदार के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी । पहले सब कुछ ठीक था लेकिन थोड़े दिनों बाद ही ससुराली जन कम दहेज लाने के लिए विभिन्न प्रकार के ताने मारने लगे । मेरे पति समीम पुत्र फौजदार , जेठ अख्तरअली , जेठानी अरबुन्निशा पत्नी अख्तरअली , सास सायराबानो पत्नी फौजदार , चचेरा ससु...