मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति समेत सात ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने जेठ पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले कटघर के सिरसा इनायतपुर निवासी युवक से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति और ससुरालियों ने दो लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सात साल पहले पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वाले और भड़क गए। परेशान होकर पीड़िता के पिता ने 50 हजार रुपये ससुरालियों को दे दिए। इसके बाद भी उनका व्यवहार नहीं बदला। पांच साल पहले पीड़िता ने ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया तो ससुराल वाले उसे अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए। यह भी आर...