मुरादाबाद, फरवरी 14 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह मुगलपुरा क्षेत्र के वारसीनगर निवासी युवक से हुआ था। पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद से पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। आरोप लगाया कि नंदोई उसके ऊपर बुरी नजर रखता था। तीन फरवरी को नंदोई ने कमरे में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। बाद में किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। इसकी शिकायत करने पर पति और ससुरालियों ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी नंदोई, पति, ससुर, सास, ननद समेत छह ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ...