बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। सोनहा पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकालने के मामले में पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के दिक्तौली गांव निवासिनी रोहिनी ने सोनहा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी शादी सोनहा थानाक्षेत्र के मझौआ लाल सिंह गांव निवासी प्रेम प्रकाश के साथ हुई थी। सात अगस्त को दहेज की बात को लेकर हमारे पति, सास और ससुर ने मुझे व मेरे दो बच्चों को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिए। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर आरोपित पति प्रेम प्रकाश, सास विद्या देवी व ससुर ग्रीशचंद निवासीगण मझौआ लाल सिंह थाना सोनहा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...