शामली, नवम्बर 12 -- गांव अलीपुर निवासी साहिरा ने एसपी के माध्यम से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 फरवरी 2021 को उसका निकाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत गांव भूरा निवासी इस्तकार के साथ हुआ था। उसका पति इस्तकार, ससुर याकूब व सास रकिबा उससे दहेज की मांग करते थे। उसका पति इस्तकार उसे तीन तलाक देकर भाग गया था। उसका ससुर कहने लगा कि हम तेरा निकाह छोटे बेटे शौकीन के साथ करा देंगे। 27 सितंबर को उसका ससुर याकूब उसे मायके छोड आया तथा कहा कि छोटे बेटे की बारात लेकर आएंगे। बाद में दहेज में एक लाख रुपये व बाइक देने पर बारात की बात कही। 30 सितंबर को उसे पता चला कि उसका पति इस्तकार भूरा में ही अपने घर पर रह रहा है। वह अपनी ससुराल पहुंची तो पति व ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हि...