सीतामढ़ी, जून 24 -- सीतामढ़ी, एसं। नगर थाना क्षेत्र के कमालपुरा भासर मच्छहां उत्तरी में दहेज में दो लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप मायके वालों ने लगाया है। मृतका के पिता के बयान पर उसके पति, सास-ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर की गई है। पुलिस पति से पूछताछ कर रही है। मृतका उज्ज्वल कुमारी की शादी भासर कलमपुरा निवासी नीतीश कुमार से हुई थी। उसके के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को गायब कर देने का आरोप लगाया है। मां रामदुलारी देवी ने बताया कि दहेज लाए दो लाख रुपए की मांग जा रही थी। पैसा देने से इंकार कर दिया तो उसकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। बाद में उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताय...