बस्ती, जून 17 -- बस्ती। जिले के सोनहा थानांतर्गत सिलवटिया में संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने चार ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका रीमा के भाई महेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन को ससुराल में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। इसी के चलते गत 13 जून को बहन की हत्या कर दी गई। थाना प्रभारी मोतीचंद राजभर ने बताया कि आरोपी देवर राम अशोक, ननद गीता, सास जुग्गा देवी और ससुर फूलचंद्र के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। सोनहा थानाक्षेत्र के सिलवटिया निवासी दूधनाथ यादव की शादी 29 मई 2019 को पैकोलिया थाना क्षेत्र के सिरकोहिया गांव के रामकुबेर यादव की पुत्री के साथ हुई थी। पति दूधनाथ मुंबई में रहकर नौकरी करता है। गत शुक्रवार की शाम रीमा द...