बागपत, मई 31 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को बंधक बनाकर पीटा। फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। वहीं, घटना का पता चलने पर विवाहिता का पिता बिलौचपुरा पहुंचा, तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर डाली। पीड़ित पिता ने बागपत कोतवाली पर घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी वकील ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी करीब दो साल पहले बिलौचपुरा गांव निवासी युवक के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालिये उसकी पुत्री का दहेज को लेकर शोषण कर रहे है। गुरुवार की रात तो ससुरालियों ने उसकी पुत्री को एक कमरे में बंधक बनाकर पीटा। दुपट्टे से फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर-शराबा होने पर पड़ौसियों ने उसकी प...