मोतिहारी, फरवरी 8 -- डुमरियाघाट। थाना क्षेत्र के हुसैनी गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृत महिला संजना देवी (19) हुसैनी गांव निवासी रंजीत पासवान की पत्नी थी। मामले को लेकर महिला की मां कल्याणपुर थाना अंतर्गत कम्रचक गांव का निवासी मीना कु ंवर ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। अपने आवेदन में अपनी पुत्री के ससुराल के चार लोगों को आरोपित किया है। जिसमें हुसैनी गांव निवासी रंजीत पासवान, देवेन्द्र पासवान, दीपक पासवान, चंदा देवी शामिल हैं। जिसने आपने आवेदन में पुलिस को बताया है कि वह अपनी पुत्री की शादी पिछले 22 नवंबर 2024 में हिन्दू रीति रिवाज से हुसैनी गांव के रंजीत पासवान के साथ की थी। सात फरवरी को रंजीत पासवान के परिजनों से सूचना मिली कि आपकी पुत्री ने फांसी लगा कर मर गयी है। वहां पहुंची तो पता चला कि ससु...