रामपुर, जून 19 -- मिलक। मंगलवार देर रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने तहरीर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरा गजेजा की मंगलवार देर रात की है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में सुमन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उनकी पुत्री की दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका के भाई हरीश निवासी ग्राम परम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बहन 24 वर्षीय सुमन का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ एक वर्ष पूर्व बरा गजेजा निवासी अनिल से किया था, जिसमें उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज देकर बहन को विदा किया ...