बिजनौर, मार्च 10 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व हत्या के मामले में एक ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका के पिता ने थाने में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। थाना किरतपुर के भनेड़ा निवासी विरेन्द्र पुत्र स्व रामेश सिंह ने नजीबाबाद थाने में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री प्रियंका का विवाह ग्राम बशीर पुर नजीबाबाद निवासी सोमपाल के पुत्र विनीत के साथ हुआ था। दहेज के लिये उसका उत्पीड़न किया जा रहा था जिससे तंग आकर उसने अपनी जान देदी। उक्त मामले में पुलिस ने संबधित धाराओं में पति विनीत, अंकित, उसके पिता सोमपाल व मां कुसुम पत्नी सोमपाल निवासी ग्राम वशीरपुर थाना नजीबाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उपनिरीक्षक सौरभ सिंह व उनकी टीम ने पति विनीत, उसके पिता सोमपाल व मां कुसुम पत्नी सोमपाल को गिरफ्तार कर सक्षम न्याय...