मुंगेर, जुलाई 12 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। हरिनमार थानाक्षेत्र के हंसू सिंह टोला में गुरुवार की शाम एक विवाहित की ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी। मृतका राजेश कुमार की पत्नी आंचल कुमारी(22 वर्ष) थी। सूचना मिलने पर हरिनमार थाना की पुलिस पहंुचकर शव बरामद किया। मृतका के भाई प्रिंस कुमार ने हरिनमार थाना में मृतका के पति राजेश कुमार, सास सुषमा देवी उर्फ कुमकुम देवी, जेठ धनराज कुमार तथा गोतनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। डीएसपी अभिषेक आनंद एवं थानाध्यक्ष एके आजाद मौके पर पहंुचकर मामले की जांच की। पुलिस ने मृतका के पति एवं सास को गिरफ्तार किया है। मृतका के भाई शाहपुर गोगरी खगड़िया निवासी प्रिंस कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि बहन आंचल कुमारी की शादी 4 मार्च 2024 को हरिनमार गांव निवासी स्व. जय शंकर पटेल के पुत्र राजेश ...