छपरा, मई 19 -- सात माह पहले हुई थी बड़े धूमधाम से नुसरत परवीन की शादी शहर के करीब चक खनुआ में मातम व चीख़-पुकार छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के करीम चक खनुआ मोहल्ला में दहेज के लिए विवाहिता की मारपीट व फांसी लगाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। टाउन थाना क्षेत्र के करीम चक खनुआ मोहल्ला में 24 वर्षीया नुसरत परवीन की शादी बड़े धूमधाम से परिवार के लोगों ने मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव में नसीम आलम से की थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे और अक्सर मारपीट करते थे। परिवार के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तब वहां पहुंच कर देखा तो शरीर पर कई जगह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है और फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। परिवार के ...