अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद (सज्जादबाग) में दहेज के लिए विवाहिता को बुरी तरह पीटकर बेहोशी की हालत में बाथरूम में लिटा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने पति, सास समेत आधा दर्जन ससुरालीजनों के विरुद्ध जान से मारने की कोशिश करने, दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता फिजा फातिमा पत्नी मोहम्मद सलमान निवासी जाफराबाद (सज्जादबाग) ने जलालपुर कोतवाली में दिए तहरीर में कहा है कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व मोहम्मद सलमान पुत्र मुन्ने हसन से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास, देवर तथा अन्य ससुरालीजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के अनुसार, 29 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे सभी आरोपियों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा और जान से मारने क...