बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। दहेज के लोभ ने चार साल में दाम्पत्य जीवन को तहस नहस कर दिया। आरोप है कि 50 हजार नगदी व बाइक की लालच में पति ने पत्नी की पिटाई कर मासूम बच्ची को भी घर से भगा दिया। मायके में रह रही पीड़िता ने मसौली थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला पचासा निवासी तरन्नुम बानो ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका निकाह 25 अक्टूबर 2021 को इसकी थाना के ग्राम दत्तौली-बेरिया निवासी मो. राशिद पुत्र मो. शकील के साथ हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया, लेकिन ससुरालीजन मोटरसाइकिल व 50 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि पति राशिद अक्सर दहेज को लेकर उसे ताने देते थे। इसी बीच पीड़िता ने तीन माह पूर्व एक पुत्री को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद भी आरोपिय...