बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- बुलंदशहर। खुर्जा-शिकारपुर रोड स्थित मोहल्ला खेड़ा में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को छत से धक्का दे दिया। कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के भोपुर गांव निवासी रघुवर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उनकी बेटी शीतल (26) का विवाह 11 दिसंबर 2020 को मोहल्ला खेड़ा निवासी विनोद के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज से खुश नहीं थे और शीतल का आए दिन उत्पीड़न करते थे। दोनों की दो बेटियां हैं। उन्होंने कई बार बच्चों के भविष्य की खातिर उन्हें ऐसा न करने का कहा। रविवार को ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि शीतल की छत से गिरने से मौत हो गई है। वे तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे। उनकी सूचना प...