संभल, अगस्त 30 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में गुरुवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पर्दा उठ गया। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाकर हुई थी। विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। धर्मावती पत्नी श्यामसुन्दर यादव निवासी बहलोलपुर की शादी 22 जून 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। धर्मावती के भाई लवकुश पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह निवासी लहरानगला श्याम, थाना जुनावई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में चार पहिया वाहन और भैंस की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद ससुराल वालों ने इसे सामान्य मौत बताकर टालने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामल...