हमीरपुर, नवम्बर 29 -- राठ, संवाददाता। सात लाख रुपये की खातिर दहेजलोभियों ने मायके आई महिला को पति लिवाने नहीं आया। महिला ने जरिया थाने में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जरिया थानाक्षेत्र के जरिया गांव निवासी राबिया खातून ने बताया कि 23 मई 25 को झांसी के बड़ा गांव थानाक्षेत्र अंतर्गत पारीक्षा गांव निवासी समीर मोहम्मद उर्फ गोलू के साथ शादी हुई थी। उसके भाई ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर विदा किया था। लेकिन शादी के बाद पति समीर मोहम्मद, ससुर बशीर मोहम्मद, सास हसीना, ननद रश्मि, नंदोई मोहम्मद हफीज दहेज में सात लाख रुपये मांगने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर गालियां देने लगे। जब भाई लेने के लिए आया तो उसे भला-बुरा कहा और पूरा जेवर छीन लिया। विरोध जताया तो मारपीट की तथा धमकी दी कि 7 लाख रुपये लेकर नही आई तो जान से मार देंगे और ...