सहारनपुर, अप्रैल 23 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, ससुरालियों ने जबरन विवाहिता का गर्भपात भी करा दिया हे। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी 21 जून 2020 को हुई थी। शादी में परिजनों ने 10 लाख रुपये खर्च किए थे। दहेज में सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही सभी तरह घरेलू सामान दिया था। शादी के कुछ समय तक पति और ससुरालियों का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन बाद में उसे ताने मारने शुरू कर दिए। इसके साथ ही मायके से दहेज लाने की मांग करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई तो सास, ससुर, पति और ननदों ने जबरन गर्भपात करा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ ...