मुरादाबाद, मार्च 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर दोस्त निवासी विवाहिता ने डिलारी के गांव महमूदपुर लाल में ससुराल वालों ने दो लाख रुपए और कार की मांग को लेकर उत्पीड़न किया। पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर दोस्त निवासी रियासत हुसैन की पुत्री रुबीना का निकाह डिलारी थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर लाल निवासी अरशद पुत्र अनवर के साथ 2 वर्ष पहले हुआ था। शादी में मिले दहेज से नाखुश ससुराल वालों ने दो लाख रुपए और कार की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। रुबीना का आरोप है कि कई बार पंचायत के बावजूद भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 26 फरवरी की सुबह ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर रुबीना को घायल कर दिया। पुलिस ने पति अरशद, ससुर अनवार और सास मैसर निवासी महमूदपुर ल...