बाराबंकी, फरवरी 16 -- रामसनेहीघाट। दहेज में सोने की चेन व दो लाख रुपए की मांग के कारण विवाहिताओं को ससुराल में मारापीटा गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अलग-अलग दो मुकदमें लिखे हैं। एक घटना में महिला ने ससुराल वालों की पिटाई से गर्भ गिरने की बात कही है। रामसनेहीघाट के पूरे अवदान मजरे मिस्कापुर निवासी अवनी तिवारी के मुताबिक उसका विवाह दो वर्ष पहले मसौली थाना के पूरे भगई निवासी मनीष तिवारी के साथ हुआ था। लेकिन मिले दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। वह लगातार दो तोला सोने की चेन तथा एक वॉशिंग मशीन की मांग कर रहे थे। दहेज को लेकर पति के साथ ही सास, ससुर, देवर व ननंद आए दिन उससे मारपीट करते रहते थे। उसने तहरीर में कहा कि मारपीट के कारण उसका सात माह का गर्भ भी गिर गया। अवनी तिवारी ने बताया कि इसके बाद वह मायेक आ गई, वहां भी आकर ...