कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां गांव की एक युवती को निकाह के बाद दहेज की मांग करते हुए विदा कराने से ससुराल वालों ने इनकार कर दिया। मायके में पहुंचकर उसकी पिटाई भी की। पीड़िता ने अदालत से आदेश कराकर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सैयद सरावां निवासी रोशनी उर्फ माहेनूर पुत्री रईश उल्ला ने बताया कि उसका निकाह 17 अप्रैल 2023 को गांव के ही समसुल हक से हुआ था। शादी के वक्त विदाई नहीं कराई गई थी। तय हुआ था कि बाद में गौना कराया जाएगा। आरोप है कि कुछ महीने बाद गौना कराने से पहले ससुराल वालों ने दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। असमर्थता जताने पर गौना कराने से मना कर दिया। एक अप्रैल 2025 को मायके में जाकर पीड़ित युवती की पिटाई की। उसके परिवार वालों से भी अभद्रता की...