फिरोजाबाद, मई 11 -- ससुरालियों द्वारा विवाहिताओं का उत्पीड़न बंद नहीं किया जा रहा है। अलीगढ़ में थाना रामगढ़ निवासी विवाहिता का उत्पीड़न किया गया वहीं थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र की विवाहिता का उत्पीड़न आगरा में हुआ। दोनों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रामगढ़ के नारायण नगर निवासी शना ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी नासिर हुसैन पुत्र नूर अहमद निवासी उमालपुर थाना जमालपुर अलीगढ़ के साथ वर्ष 2019 में की थी। शादी के बाद ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। बाइक और पांच लाख रुपये की मांगने लगे। असमर्थता जताने पर पति नासिर हुसैन, ससुर नूर अहमद, सास हसीना, ननद नगमा, नसीम ने इसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसको भूखा प्यासा रखा जाता था। गाली गलौज करते हुए मारपीट की। दूसरे मामले...